सेल्फी के चक्कर में महिला ने खुद को मार ली गोली

शनिवार, 23 मई 2015 (11:00 IST)
मॉस्को। आजकल सेल्फी का क्रेज मेट्रो से लेकर छोटे शहरों में जमकर देखा जा रहा है। महिलाएं व पुरुष कहीं भी सेल्फी लेने का मौका नहीं चूकते। चाहे वह बस स्टैंड पर हो, या भीड़-भाड़ वाली सड़क पर। सेल्फी की खुमारी में वे इस कदर खो चुके हैं कि वे अपनी जान की परवाह किए बगैर भी सेल्फी खीचने में हिचकिचाते नहीं है।
सेल्फी से जुड़ा हुआ एक ऐसा ही मामला सामने आया है। एक युवती ने गन के साथ पोज देते हुए सेल्फी लेने की कोशिश की और गलती से उन्होंने गन का ट्रिगर दबा दिया। ट्रिगर के दब जाने से गन की बुलट से वे बुरी तरह घायल हो गईं। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अभी वे गंभीर हालत में बताई जा रही हैं। 
 
रसियन न्यूज एजेंसी में छपी खबरों के मुताबिक एक रसियन महिला ने सेल्फी के लिए पोज करते वक्त गन से  अपने आपको शूट कर लिया। दरअसल 21 साल की इस महिला को सिक्यूरिटी गार्ड की गन मॉस्को ऑफिस में रखी मिली। गन को देखते ही उसके मन में ख्याल आया कि क्यों ना मैं एक स्टाइलिश पोज देते हुए एक सेल्फी लूं।   
लेकिन जब वह एक हांथ से सेल्फी खींच रही थी, इतने में दूसरे हांथ में ली हुई गन से गोली चल गई और गोली सीधे उनके सिर पर घुस गई।  जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।  
 
आजकल सेल्फी को लेकर युवाओं में खूब खुमारी देखी जा रही है। हाल ही में किए गए सर्वे में पाया गया है कि 17 प्रतिशत अमेरिकी ड्राइविंग के दौरान सेल्फी लेना पसंद करते हैं जो खतरनाक है। दरअसल सेल्फी का ट्रेंड सेलीब्रिटीज ने बढ़ाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें