अमेरिका में एच-4 वीजा पर बवाल, महिला सांसदों ने ट्रंप सरकार से की यह अपील

Webdunia
गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (17:37 IST)
वॉशिंगटन। डेमोक्रेटिक पार्टी की 2 प्रमुख महिला सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार से अनुरोध किया है कि वह एच-4 वीजा के तहत प्रवासी महिलाओं को मिले काम करने के अधिकार को समाप्त करने वाले फैसले पर आगे कदम नहीं बढ़ाए।
 
उल्लेखनीय है कि इस तरह के वीजाधारकों में एक बड़ी संख्या भारतीय-अमेरिकियों की है। इस प्रावधान से करीब 1,00,000 महिलाएं प्रभावित होंगी। एच-4 वीजा अमेरिकी नागरिकता एवं व्रजन सेवा विभाग (यूएससीआईएस) द्वारा एच-1बी वीजाधारकों के निकटतम संबंधी को दिया जाता है। इनमें उनके जीवनसाथी या 21 वर्ष से कम आयु के बच्चे शामिल होते हैं। एच-1बी वीजाधारकों में बड़ी संख्या भारतीयों की है।
 
कैलिफोर्निया से सांसद कमला हैरिस और न्यूयॉर्क से सांसद क्रिस्टीन गिलीबार्ड ने आंतरिक सुरक्षा मंत्री क्रिस्टजेन नील्सन और यूएससीआईएस के निदेशक एल. फ्रांसिस सिस्ना को इस संबंध में पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है।
 
पिछले हफ्ते आंतरिक सुरक्षा विभाग ने अमेरिकी अदालत को जानकारी दी थी कि वह एच-4 वीजाधारकों से काम करने का अधिकार वापस लेने जा रही है और इस संबंध में 3 माह से भी कम समय में अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद इन सांसदों ने यह पत्र लिखा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख