पूंछ के साथ जन्मा अद्भुत बच्चा, करोड़ों में एक होता है ऐसा नवजात
शुक्रवार, 5 नवंबर 2021 (22:45 IST)
ब्राजील। लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में एक बच्चा 12 सेंटीमीटर लंबी पूंछ के साथ जन्मा है। इस बच्चे की पूंछ के अंतिम हिस्सा किसी क्रिकेट बॉल की तरह गोल था। यह घटना जनवरी 2021 की बताई जा रही है। यह बच्चा समय से पहले ही लगभग 35 हफ्ते के गर्भ के बाद पैदा हुआ था।
खबरों के अनुसार, इस बच्चे का जन्म ब्राजील के उत्तर पूर्व में स्थित तटीय शहर फोर्टालेजा के अल्बर्ट सबिन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में हुआ था। ऐसा करोड़ों में किसी एक बच्चे के साथ ही होता है।
डॉक्टरों के मुताबिक, गर्भधारण के चार से आठ सप्ताह के बीच सभी बच्चे के भ्रूण में एक पूंछ विकसित होती है। बाद में यह सामान्य रूप से शरीर में समा जाती है। लेकिन जब यह बच्चा पैदा हुआ तब इस बच्चे की पूंछ 12 सेंटीमीटर तक बढ़ चुकी थी।
इस बच्चे की जांच करने वाले डॉक्टरों ने नोट किया कि पूंछ में कॉर्टिलेज और हड्डी का कोई हिस्सा नहीं पाया गया। इस बच्चे में सच्ची मानव पूंछ दिखाई दी है।