सबसे बड़ी चिंता, दुनिया में अब भी 82 करोड़ लोग भूख से पीड़ित

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (17:18 IST)
तेहरान। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर एक बयान जारी करके कहा कि दुनिया में अब भी करीब 82 करोड़ लोग भूख से पीड़ित हैं, जो गहरी चिंता का विषय है।
 
तेहरान में संयुक्त राष्ट्र सूचना केन्द्र के मुताबिक गुटेरेस ने 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर एक ऐसी दुनिया बनाने की अपील की है जिसमें स्वच्छ और पौष्टिक आहार तक प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच हो।
 
गुटेरेस ने कहा कि हमारी दुनिया में नौ में से एक व्यक्ति के पास खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं है। विश्व में करीब 82 करोड़ लोग अब भी भूख से पीड़ित हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। करीब 15.50 करोड़ बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित हैं, जिसके कारण पूरे जीवनकाल के लिए उनका विकास रुक सकता है। यह विश्व समुदाय के लिए असहनीय है।
 
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि दुनिया भर में शिशुओं की मौत के पीछे भूख एक बड़ा कारण है जो असहनीय है। गुटेरेस ने कहा कि विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर आएं और एक ऐसे विश्व के निर्माण की प्रतिज्ञा लें जिसमें स्वच्छ और पौष्टिक आहार तक प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच हो। भूख से मुक्ति के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें युद्ध स्तर पर काम करना होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी