आपने दुनिया में कई छोटे और बड़े कद के लोगों के रिकॉर्ड के बारे पढ़ा और सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी बौनी गाय के बारे में सुना है। जी हां, बौनी गाय... दरअसल, बांग्लादेश में एक 20 इंच की गाय देखी गई है, जिसका नाम रानी रखा गया है।
दावा किया जा रहा है कि रानी दुनिया की सबसे छोटी गाय है। हालांकि, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है। जानकारी के लिए बता दें कि, दुनिया की सबसे छोटी गाय का रिकॉर्ड भारत के पास है। भारत के केरल में माणिक्यम नाम की एक गाय है, जिसकी साल 2014 में लंबाई 24 इंच मापी गई थी।
बांग्लादेश में इस समय लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन इसके बाद भी भारी संख्या में लोग इस गाय को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। लोग न सिर्फ गाय को देखने पहुंच रहे है, बल्कि उसके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं। खबरों के अनुसार अभी तक कुल 15 हजार लोग इस गाय को देखने आ चुके हैं।
इस गाय को देखने आई एक 30 वर्षीय महिला रीना बेगम ने कहा कि ''मैंने अपने जीवन में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा।'' शिकार एग्रो फार्म के प्रबंधक, एम.ए. हसन हाउलाडर ने इस गाय को टेप से नापकर सबको दिखाया।