सेना के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दक्षिण-पूर्वी प्रांत शाबवा में हाउती विद्रोहियों को बेहान जिले से खदेड़ने के सेना के व्यापक अभियान के दौरान हाउती लड़ाकों और सेना के बीच जमकर लड़ाई हुई जिसमें 20 लड़ाके मारे गए और साथ ही 18 सैनिकों की जान भी गई।