यमन में जारी संघर्ष में 38 मरे

सोमवार, 30 मई 2016 (11:57 IST)
दुबई। यमन में सरकार समर्थक सेना और हाउती विद्रोहियों के बीच हुए भीषण संघर्ष में रविवार को 38 लोग मारे गए जिनमें से 18 सैनिक थे। 
 
सेना के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दक्षिण-पूर्वी प्रांत शाबवा में हाउती विद्रोहियों को बेहान जिले से खदेड़ने के सेना के व्यापक अभियान के दौरान हाउती लड़ाकों और सेना के बीच जमकर लड़ाई हुई जिसमें 20 लड़ाके मारे गए और साथ ही 18 सैनिकों की जान भी गई। 
 
उन्होंने बताया कि सेना ने बेहाल जिले के 2 महत्वपूर्ण जांच चौकियों से हाउती विद्रोहियों को खदेड़कर अपना कब्जा कर लिया है। हाउती विद्रोहियों को इस लड़ाई में बड़ा नुकसान हुआ है और वे कई जगहों पर पीछे हट गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें