बुधवार को कैलिफोर्निया में यूट्यूब के मुख्यालय में एक लड़की ने घुसकर गोलबाली की। इसमें चार लोग घायल हो गए। इसके बाद लड़की ने खुद को गोली मार ली। आखिर कौन थी यू्ट्यूब में गोलीबारी करने वाली लड़की और इसने ऐसा भयानक कदम क्यों उठाया। खबरों के अनुसार इस लड़की का नाम नसीम आगादम बताया जाता है। वह यूट्यूब की कंटेंट पॉलिसी से नाराज थी। इसलिए उसने यह कदम उठाया। उसके घरवालों के अनुसार वह यूट्यूब से नफरत करने लगी थी।
खबरों के अनुसार नसीम आगादम 'नसीम सब्ज' नाम से चैनल चलाती थी। वह यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालती थी, जिसके व्यूज के पैसे मिलते थे। पिछले कुछ समय से उसके वीडियोज पर व्यूज नहीं आ रहे थे। बताया जा रहा है कि वह यूट्यूब की पॉलिसी से नाराज थी। इसे लेकर उसने यूट्यूब से आपत्ति भी जताई थी।
नसीम आगादम ने घरवालों से कहा था कि वह यूट्यूब से नफरत करने लगी है। नसीम ने कहा कि यू्ट्यूब की पॉलिसी ठीक नहीं है। वह दूसरी कंपनियों की तरह समान अवसर नहीं देती है। कंपनी कंटेंट बनाने वालों को दबाने की कोशिश कर रही है। यूट्यूब ने मेरे चैनल को व्यूज हासिल करने के हिैसाब से फिल्टर कर रखा है। इसके कारण मेरे वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहे हैं। यदि वे चाहेंगे तो ही आपका चैनल आगे बढ़ेगा।
सुंदर पिचाई ने किया ई-मेल : गूगल के सीईओ इस घटना के बाद कर्मचारियों को ई-मेल किया। उन्होंने लिखा- कर्मचारी लंच कर रहे थे, तभी यूट्यूब ऑफिस में गोलीबारी की खबर मिल। अच्छी बात है अब स्थिति ठीक है। लेकिन दु:ख है कि इस डरा देने वाली घटना में 4 लोग घायल होगए। हम सभी इस मुश्किल वक्त में साथ खड़े हैं।