जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं

सोमवार, 20 नवंबर 2017 (09:11 IST)
हरारे। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने कहा है कि वे  दबाव के चलते सत्ता नहीं छोड़ेंगे और अगले महीने होने वाले पार्टी की बैठक में भाग लेंगे तथा इसकी अध्यक्षता भी करेंगे। मुगाबे ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपने 20 मिनट के भाषण में कहा ‍‍कि मैं हैरान हो रहा हूं। यह सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश है। वे हमारे साथ गेम खेल रहे हैं। वे हर किसी के साथ हेराफेरी करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने पूरे देश का अपमान किया है।
 
सत्ताधारी ज़ानू-पीएफ पार्टी ने रविवार को बैठक कर मुगाबे को पार्टी से प्रमुख पद से बर्ख़ास्त कर दिया था। उन्हें इस्तीफ़ा देने के लिए सोमवार सुबह दस बजे तक का समय (ज़िम्बाब्वे समयानुसार) दिया गया था। पार्टी का कहना था कि कि इस्तीफा न देने की सूरत में उनके ख़िलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा। उम्मीद की जा रही थी मुगाबे अपने संबोधन में इस्तीफे की घोषणा करेंगे।
 
मुगाबे ने अपने संबोधन में इस्तीफ़ा देने के संबंधी बातों का कहीं भी जिक्र नहीं किया और कहा कि हमें एक दूसरे के प्रति कटुता और कड़वाहट नहीं रखनी चाहिए। मुगाबे पर लगातार पद छोड़ने के लिए दबाव बन रहा है। बीते सप्ताह सेना ने सत्ता का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया और उन्हें नजरबंद कर लिया। तब से उनकी स्थिति लगातार कमजोर हुई है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी