इस समय वहां न तो पानी है न ही सिर छुपाने के लिए छत बची है। लोग नदी के पानी के इस्तेमाल कर रहे हैं।इस भूकंप में मरने वालों की संख्या 396 तक पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि यहां रविवार शाम को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि इस बार भूकंप का केंद्र इराक़ी कस्बे हलाब्जा से दक्षिण-पश्चिम में 32 किलोमीटर दूर स्थित था।