अराफात के अवशेषों की जांच करेगी लैब

शुक्रवार, 24 अगस्त 2012 (22:52 IST)
स्विटजरलैंड की एक रेडियोलॉजी लैब ने कहा है कि दिवंगत फलस्तीनी नेता यासर अराफात की विधवा की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद अब वह उनके अवशेषों पर पोलोनियम जहर का पता लगाने के लिए जांच करेगी।

लुसाने यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल सेंटर के विशेषज्ञों को फलस्तीनी प्राधिकरण ने भी इस जांच की मंजूरी प्रदान कर दी है और अब विशेषज्ञ अराफात के पार्थिव शरीर से नमूने लेने के लिए वेस्ट बैंक की यात्रा पर जाएंगे।

एक मीडिया जांच में अराफात के कुछ सामान पर पोलोनियम का बढ़ा हुआ स्तर पाए जाने की रिपोर्ट दिए जाने के बाद फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने जांच की अपील की थी। पोलोनियम एक रेडियोधर्मी पदार्थ होता है।

अराफात की विधवा सुहा अराफात तथा उनकी बेटी ने 31 जुलाई को फ्रांस में रेडियोधर्मी जहर के दावों को लेकर एक मुकदमा दायर किया था। उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ फ्रांस में हत्या का मामला दर्ज कराया था, क्योंकि अराफात की 2004 में पेरिस के समीप एक अस्पताल में मौत हुई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें