अशांत उत्तर वजीरिस्तान के कबायली इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों पर शुक्रवार को अमेरिकी ड्रोनों से हमला किया गया, जिसमें कम से कम 12 विद्रोहियों की मौत हो गई।
पाकिस्तान की ओर से गैर-कानूनी और अपनी संप्रभुता का हनन करार दिए जाने वाले हमलों की कड़ी में हुआ यह हमला सबसे ताजा है।
सीआईए की ओर से संचालित खुफिया विमानों ने उत्तर वजीरिस्तान के शावल इलाके में विद्रोहियों के ठिकानों और उनके वाहनों को निशाना बनाया। इस कबायली इलाके में बीते कुछ हफ्तों में कई ड्रोन हमले हो चुके हैं।
टीवी चैनलों की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि हमलों में 12 आतंकवादी मारे गए हैं। ड्रोन ने छह मिसाइलें दाग कर आतंकवादियों को निशाना बनाया। हमलों के बाद भी ड्रोन आसमान में मंडराते रहे।
आज ऐसे समय में हमला किया गया है जब पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बीते दिनों एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को तलब कर पिछले हफ्ते से किए जा रहे ड्रोन हमलों पर कड़ा ऐतराज जताया था। पाकिस्तान का कहना था कि ड्रोन हमले गैर-कानूनी हैं और देश की संप्रभुता का हनन है। (भाषा)