ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त सुजाता सिंह ने भारतीयों को आश्वासन दिया है कि सरकार ऑस्ट्रेलिया में हो रही घटनाओं पर ‘करीब से नजर’ रखे हुए है और कहा कि वे अपने भीतर ‘कुछ बुरे तत्वों’ को प्रवेश न करने दें अन्यथा भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों पर असर पड़ सकता है।
सुजाता खास तौर पर उस गुरुद्वारे में गईं जिस पर हाल ही में हमला हुआ था। उन्होंने सिख समुदाय को आश्वासन दिया कि धार्मिक स्थल को आग लगाने की घटना के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
उन्होंने भारतीय समुदाय से कहा कि वे अपने भीतर ‘कुछ बुरे तत्वों’ को न घुसने दें क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच मौजूद अच्छे संबंधों पर असर पड़ सकता है।
आज कैनबरा वापस आईं सुजाता ने समुदाय को आश्वासन दिया कि भारत सरकार 'ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के भले के लिए’ स्थिति पर ‘करीब से नजर रखे हुए है।’ उन्होंने कहा कि वह समुदाय की सुरक्षा चिंताओं को लेकर रोजाना। ‘कई बार हर घंटे’ संबंधित ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के संपर्क में रहती हैं।
उच्चयुक्त ने कहा, ‘हाल में हुई घटनाओं ने भारतीयों और ऑस्ट्रेलियाइयों हम सबको आहत किया है। सही सोच रखने वाले सभी लोग इनकी (घटनाओं) कड़ी निन्दा कर रहे हैं।’ (भाषा)