पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के निकट रावलपिंडी में पुलिस ने एक बड़ी आतंकवादी साजिश का भंडाफोड करते हुए बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ तीन विदेशी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि यहां वाह कैंट इलाके में स्थित एक कब्रिस्तान में बड़े पैमाने पर विस्फोटक साजो-सामान को लकड़ियों के गट्ठर के नीचे दबाकर रखा गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है, साथ ही तीन विदेशी आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों को अफगानी नागरिक बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की शहर के संवेदनशील स्थानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने की योजना थी। (वार्ता)