वे जितना अच्छा गाती हैं, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत भी हैं, लेकिन लेडी गागा की आँखों से बरसते सावन को देखकर उनके चाहने वाले यकीनन मायूस हुए होंगे।
दरअसल, हुआ कुछ यूँ कि इंडियाना की पुरुद्वे यूनिवर्सिटी में आखिरी लम्हों में तबीयत खराब हो जाने की वजह से गागा को अपना शो रद्द करना पड़ा।
‘बैड रोमांस’ से मशहूर हुई लेडी गागा ने ट्विटर पर अपने चाहने वालों से इसके लिए माफी माँगी है। हालाँकि गागा तबीयत खराब होने के बावजूद शो करना चाहती थीं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। (भाषा)