चीन ने अपनी सेना के 23 लाख कर्मियों को आजीवन बीमा लाभ देने की योजना बनाई है। सेवा क्षेत्र के लोगों की बीमा के बारे में प्रस्तावित एक नए कानून में प्रावधान किया गया है कि जो लोग देश की सेना में काम कर रहे हैं, वह दुर्घटनाओं और जीवन बीमा का प्रीमियम नहीं देंगे।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक प्रस्तावित कानून के अनुसार प्रीमियम देश द्वारा भरा जाएगा। इसके अनुसार सेना में काम करने वाले लोगों के परिजनों को भी बीमा प्रीमियम में छूट मिलेगी।
कानून के मसौदे को आज विचार के लिए चीन की सर्वोच्च समिति ‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति’ को सौंपा गया है। (भाषा)