छोड़ों खाना मांस, पेटा देगा 56 हजार...

शुक्रवार, 31 अगस्त 2012 (11:31 IST)
विश्वभर में जानवरों पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ काम करने वाली गैर सरकारी संस्था 'पेटा' ने अमेरिकी छात्रों के बीच शाकाहारी भोजन को बढ़ावा देने के लिए उन छात्रों को 56 हजार रुपए की पेशकश की है, जो मांस खाने से तौबा करने को तैयार हैं।

पेटा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हम उन पहले छात्रों को एक हजार डॉलर का पुरस्कार देंगे, जो शाकाहारी भोजन खाकर अपने कॉलेज के मैस से मांसाहारी भोजन की बिदाई सुनिश्चित्त कराते हैं। पेटा ने कहा कि भोजनगृह में शाकाहारी भोजन को बढ़ावा मिलने का सीधा स्वास्थ्य लाभ मांसाहारी लोगों को मिलेगा।

पेटा ने कहा कि अधिकतर मांस उत्पादक लोगों को यह कहकर छलने की कोशिश करते हैं कि इस मांस का उत्पादन पशुओं को कम से कम कष्ट पहुंचाकर हुआ है। बयान में कहा गया कि हकीकत में पारंपरिक कसाईघरों और बड़े कारखानों में उत्पादित हुए मांस में कोई अधिक अंतर नहीं होता है।

उल्लेखनीय है कि पीपुल फॉर ईथीकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स 'पेटा' विश्व में पशुओं के लिए काम करने वाली सबसे बड़ी संस्थाओं में शुमार है। इसमें 300 कर्मचारी काम करते हैं और दुनियाभर के देशों में इसके 20 लाख सदस्य और समर्थक फ्लैश हुए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें