टाइटैनिक के कीचड़ में मानव अवशेष!

रविवार, 15 अप्रैल 2012 (14:15 IST)
FILE
एक अमेरिकी अधिकारी ने आशंका जताई है कि उत्तरी अटलांटिक सागर में 100 साल पहले डूबे अमेरिकी जहाज टाइटैनिक के कीचड़ में कुछ इंसानों के अवशेष बचे हो सकते हैं।

राष्ट्रीय सामुद्रिक एवं पर्यावरण प्रशासन के निदेशक जेम्स डेलगादो ने कहा कि फारेंसिक जांच में पाया गया है कि समुद्र की कीचड़ में कुछ मानव अवशेष हो सकते हैं।

जेम्स डेलगादो ने कहा है कि 2004 में एक छायाकार ने जहाज की कीचड़ में किसी इंसान के कोट और जूते वाली तस्वीरें खींची थीं।

उन्होंने कहा, कि यह एक दिलचस्प मामला है और ऐसा लगता है जैसे कोई वहां आराम कर रहा हो। इस सप्ताह इससे संबंधित सभी तस्वीरें जारी कर दी जाएंगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें