अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर मिट रोमनी को नामित किए जाने के एक दिन बाद पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने उनकी खूब प्रशंसा की है। उनका मानना है कि मेसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर एक महान राष्ट्रपति साबित होंगे।
PTI
फ्लोरिडा के टांपा में जारी पार्टी सम्मेलन के दौरान जूनियर बुश ने एक वीडियो संदेश में कहा कि पिताजी (जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश) और मैं दोनों जानते हैं कि राष्ट्रपति बनने के लिए क्या करना होता है। और मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि मिट रोमनी एक महान राष्ट्रपति साबित होंगे। वह एक महान व्यक्ति हैं।
जॉर्ज डब्ल्यू बुश की मां बारबरा बुश ने कहा कि मैं समझती हूं कि एन रोमनी पहली अमेरिकी महिला बनेंगी। और मुझे लगता है कि मिट रोमनी शानदार काम करेंगे।
पुरानी यादों को ताजा हुए जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अपने संदेश में बताया कि उन्होंने और उनके पिता ने व्हाइट हाउस, राष्ट्रपति पद और ओवल कार्यालय में किस तरह काम किया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता का कार्यकाल याद है। उन्हें यह भी याद है कि उनके पिता कार्यालय को कितना सम्मान देते थे।
जूनियर बुश ने कहा कि मैंने भी उसी तरह का बर्ताव करने का प्रयास किया। मेरा मतलब है कि ओवल कार्यालय वह जगह है जहां आप निर्णय लेते हैं और गणमान्य व्यक्तियों एवं मित्रों का स्वागत करते हैं। यह वह जगह है जहां हमेशा सम्मान और गरिमा को बरकरार रखना होता है। (भाषा)