ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय टैक्सी चालक पर हमला करने के मामले में विक्टोरिया राज्य के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा। इस हमले के साथ ही तीन दिन के भीतर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टैक्सी चालकों पर होने वाले हमलों की संख्या चार तक पहुँच गई है।
घटना शुक्रवार रात की है, जब गीलोंग शहर में 23 वर्षीय एक टैक्सी चालक ने दो लोगों को अपनी टैक्सी में बैठाया। कुछ देर बाद ही रॉबर्ट हार्वे (25) और एंड्रू मैडन (24) ने टैक्सी चालक पर हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे और सिर में सूजन आ गई।
पुलिस अधिकारी बेन मेलिस के अनुसार भारतीय चालक को घटनास्थल पर ही उपचार मुहैया करा दिया गया, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी।
पुलिस की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है कि यह हमला नस्लवाद से प्रेरित है या नहीं। ऑस्ट्रेलिया में तीन दिन के भीतर भारतीय टैक्सी चालकों पर हमले की यह चौथी घटना है। मेलिस ने कहा कि हमलावरों ने टैक्सी चालक से उसके पैसे भी लूट लिए। (भाषा)