मिस्र में 10 लोगों पर चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध

रविवार, 15 अप्रैल 2012 (15:04 IST)
मिस्र के चुनाव आयोग ने पूर्व खुफिया प्रमुख उमर सुलेमान और मुस्लिम ब्रदरहुड से जुड़े खरात-अल-शतर समेत राष्ट्रपति पद के 10 संभावित उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी।

बताया जा रहा है कि इन 10 लोगों में हाजिम अबू इस्माईल समेत दो अन्य उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस्माईल एक प्रमुख दावेदार माने जाते रहे हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त फारुक सुल्तान ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने इसके संबंध में किसी कारण अथवा अयोग्ता के बारे में बताने से इंकार कर दिया।

मुबारक के पूर्व सहयोगी सुलेमान के राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन के बाद व्यापक विरोध हुआ था। राष्ट्रपति पद के लिए सुलेमान की दावेदारी को इसलिए समाप्त कर दिया गया, क्योंकि वह आखिरी समय में पर्याप्त उम्मीदवारों का समर्थन हासिल नहीं कर सके।

इसके अलावा कट्टरवादी इस्लामी नेता अबू इस्माईल की दावेदारी उसकी मां की अमेरिकी नागरिकता के कारण खारिज की जा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें