रिश्ता टूटा है, दिल नहीं...

सोमवार, 18 जनवरी 2010 (10:25 IST)
PR
हॉलीवुड में दिलकश आवाज की मल्लिका कही जाने वाली पॉप सिंगर निकोल शर्जिंगर दूसरी लड़कियों से बेहद जुदा हैं, तभी तो ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद भी वे उदास नहीं हैं।

कॉन्टैक्टम्यूजिक की मानें तो फॉर्मूला वन स्टार लेविस हैमिल्टन से रिश्ता टूटने के बाद निकोल करियर को तवज्जो दे रही हैं, ताकि पुरानी यादों से दामन छुड़ाया जा सके। निकोल और लेविस का रोमांस दो साल तक चला।

एक और खास बात है कि उनकी जिंदगी की तन्हाई अब उनके करियर में भी दिखेगी। उन्होंने पॉप ग्रुप ‘पूसीकैट डॉल्स’ को भी अलविदा कह दिया है और अब उनका इरादा अपने सोलो करियर को प्रमोट करने का है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें