मैक्सिको के राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे चल रहे एनरिक पेना नीटो ने हिंसा की घटनाओं को झेल रहे इस देश में मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए उसके इस्तेमाल को वैध बनाने के विचार का विरोध किया है।
नीटो ने कहा है कि तथाकथित हल्के मादक पदार्थों की अनुमति देने से जीवन के लिए अधिक नुकसानदेह मादक पदार्थों के इस्तेमाल का खतरा बढ़ जाएगा।
इंस्टीट्यूशनल रेवोल्यूशनरी पार्टी के उम्मीदवार नीटो ने बताया कि वे इस बारे में बहस जारी रखना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल वह इस विचार से सहमत नहीं हैं कि मादक पदार्थों के इस्तेमाल को वैध बना दिया जाए।
उन्होंने कहा कि वे इसके चलते होने वाली हिंसा के खिलाफ संघर्ष करना चाहते हैं, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने किस तरह की कार्रवाई की योजना बनाई है।
देश पर 71 साल तक शासन करने के बाद सन् 2000 में सत्ता गंवा चुकी नीटो की पार्टी एक बार फिर से इसे हासिल करना चाहती है। रायशुमारी में उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार से काफी बढ़त हासिल हुई। (भाषा)