समलैंगिक विवाह को हेफनर का समर्थन

शुक्रवार, 24 अगस्त 2012 (17:29 IST)
‘प्लेबॉय’ के संस्थापक ह्यूग हेफनर ने पहली बार समलैंगिक विवाह का समर्थन करते हुए पत्रिका के नए अंक में एक संपादकीय पत्र लिखा है।

‘अस’ पत्रिका के सितंबर अंक में 86 वर्षीय हेफनर ने कहा है कि समलैंगिक विवाह के लिए ये संघर्ष ‘हमारे सभी अधिकारों के लिए संघर्ष है।’ इसके बिना, हम लैंगिक क्रांति को फिर से उसी जगह पहुंचा देंगे। उन्हें अपने पत्र पर मिली प्रतिक्रिया से काफी प्रसन्नता हुई है। उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें