सूडान के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी सूडान पर हवाई हमला कर वहां के एक बाजार और तेल क्षेत्र पर बम गिराए, इसमें कम से कम दो लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है और इसके साथ ही सूडान की सेना के टैंक और तोप गाड़ियों के दक्षिणी सूडान में घुसने की खबर मिलने से दोनों के बीच फिर से जंग भड़कने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने सूडान एवं दक्षिणी सूडान से अपने सीमा विवाद और तेल स्रोतों के स्वामित्व जैसे प्रमुख विवादों को बातचीत के जरिए हल करने की अपील की है।
संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता एदुआर्दो देल बुए ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सूडान में बमबारी की निंदा करते हुए खार्तूम सरकार से सभी हमलों को तुरंत बंद करने को कहा है।
उन्होंने बताया कि बान ने फिर से जोर देकर कहा कि विवाद को सेना के जरिए हल नहीं किया जा सकता। उन्होंने सूडान के राष्ट्रपति ओमर अल बशीर और दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर से टकराव का रास्ता छोड़ने और तत्काल बातचीत शुरू करने को कहा है।
अल बशीर ने दक्षिणी सूडान के सैनिकों को उत्तरी क्षेत्र से पूरी तरह खदेड़ने तक सैनिक अभियान जारी रहने की कसम खाई है। (भाषा)