मुंबई इंडियंस 76 रनों से परास्त

बुधवार, 11 मई 2011 (00:44 IST)
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (21 रन पर पांच विकेट) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजों ने उनकी मेहनत पर पारी फेरते हुए टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल 4 मैच में 76 रन से हार झेलने पर विवश कर दिया।

मुनाफ के पंच के बावजूद पंजाब की टीम आठ विकेट पर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही और फिर उसने मुंबई को 12.5 ओवर में महज 87 रन पर निपटा दिया। रनों के लिहाज से पंजाब की टूर्नामेंट में यह दूसरी सबसे बडी जीत है।

टूर्नामेंट में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रही मुंबई की तरफ से किरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 17 और ओपनर एडन ब्लिजार्ड ने 15 रन का योगदान दिया। टीम के सात बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके।

पंजाब की ओर से भार्गव भट्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.5 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए जबकि दो विकेट प्रवीण कुमार के खाते में गए। बिपुल शर्मा, रेयान हैरिस और शलभ श्रीवास्तव को एक-एक विकेट मिला।

मुंबई की 11 मैचों में यह तीसरी हार है जबकि पंजाब की दस मैचों में यह चौथी जीत है। पंजाब के अब आठ अंक हो गए हैं और उसने नाकआउट में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा है। पंजाब का मोहाली में अंतिम मैच था और टीम बाकी के अपने मैच धर्मशाला में खेलेगी।

जीत के लिए 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम कप्तान सचिन तेंडुलकर (6) के सस्ते में आउट होने के बाद संभल नहीं पायी और उसके बल्लेबाजों ने पूरी तरह पंजाब के गेंदबाजों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया।

सचिन छह रन बनाकर प्रवीण की गेंद पर शान मार्श के हाथों लपके गए जबकि रोहित शर्मा (5) को विपुल शर्मा ने स्टंप करा दिया। ब्लिजाऊ प्रवीण की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। एंड्रयू साइमंड्स (8) रन आउट हुए।

पोलार्ड ने 11 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए लेकिन भट्ट ने उन्हें मार्श के हाथों कैच कराते हुए मुंबई की उम्मीदों को समाप्त कर दिया।

हरभजन ने सात गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए। वह भट्ट की गेंद को आगे बढ़कर मारने के चक्कर में बोल्ड हो गए। भट्ट ने फिर धवल कुलकर्णी और मुनाफ पटेल को आउट कर मुंबई को 87 रन पर समेट दिया।

इससे पहले मुनाफ ने अपने ट्‍वेंटी-20 करियर में पहली बार पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने पॉल वल्थाटी (14), शान मार्श (43), दिनेश कार्तिक (31) डेविड हसी (0) और रेयान हैरिस (6) को आउट कर पैवेलियन की राह दिखाई।

उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद पंजाब ने अपने टॉप क्रम के बल्लेबाजों और 22 अतिरिक्त रनों का फायदा उठाते हुए मुंबई को मुश्किल लक्ष्य दे दिया। मुंबई के गेंदबाजों ने दिशाविहीन गेंदबाजी की और 22 अतिरिक्त रनों में दो बाय, 13 लेग बाय और सात वाइड गेंदें दे डाली।

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पंजाब ने अच्छी शुरआत करते हुए वल्थाटी के 14, कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के 28 और मार्श के पांच चौकों की मदद से 11वें ओवर तक 92 रन बना डाले।

लेकिन इसके बाद मुंबई के फील्डरों खासकर किरोन पोलार्ड ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण करते हुए दो कमाल के कैच लपके, जिससे पंजाब के विशाल स्कोर की तरफ बढ़ते कदम कुछ हद तक रुक गए।

मार्श जब 16वें ओवर में आउट हुए तब टीम का स्कोर 128 रन था। कार्तिक ने 24 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाते हुए 31 रन बनाए। मुंबई की तरफ से मुनाफ के पांच विकेटों के अलावा तेज गेंदबाज मलिंगा 24 रन पर दो विकेट लेकर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। धवल कुलकर्णी ने दो ओवर में 25 रन, रोहित शर्मा ने दो ओवर में 24 रन और टी. सुमन ने तीन ओवर में 23 रन लुटाए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें