मेरे करियर का सबसे कठिन दिन : गांगुली

मंगलवार, 10 मई 2011 (23:01 IST)
PTI
पुणे वॉरियर्स के लिए नाबाद 32 रन बनाकर आईपीएल में वापसी करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि यह मेरे करियर का सबसे कठिन दिन था और मैच में उतरने से पहले मेरा आत्मविश्वास जीरो था। भारत के इस पूर्व कप्तान पर मैच में सभी की नजरें थी, जिन्होंने 32 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए।

गांगुली ने मैच के बाद कहा कि मैने पांच महीने से क्रिकेट का बल्ला नहीं उठाया है। इस मैच से पहले मेरा आत्मविश्वास जीरो था। उन्होंने कहा कि रन बनाकर अच्छा लगता है। मैने लंबे समय से नहीं खेला, लिहाजा विकेट पर टिकना जरूरी था।

आईपीएल के चौथे सत्र के लिये हुई नीलामी में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए गांगुली ने कहा कि चार मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए वह तैयार नहीं थे।

उन्होंने कहा कि मैं उस मैच के लिए तैयार नहीं था। मैंने वह मैच नहीं खेला क्योंकि मैं आईपीएल में खेलने के लिए खुद को तैयार करना चाहता था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें