सचिन की ओरेंज कैप अब वल्थाटी को

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2011 (01:45 IST)
WD
इंडियन प्रीमियर लीग चार में धुआँधार बल्लेबाजी करने वाले पॉल चंद्रशेखर वल्थाटी ने गुरुवार को यहां पीसीए स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी 46 रन की पारी के दौरान ओरेंज कैप हासिल की जो अब तक मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर के पास थी।

तेंडुलकर अभी तक टूर्नामेंट में चार मैच में सर्वाधिक 236 रन बनाकर ओरेंज कैप पहने थे, लेकिन वल्थाटी ने इतने ही मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक से 247 रन जोड़ लिए और वह टी20 लीग के चौथे चरण में सर्वाधिक रन बनाकर ओरेंज कैप के हकदार बन गए।

सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी को मिलने वाली ‘पर्पल कैप’ अभी मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के पास है, जिन्होंने चार मैच में 11 विकेट चटकाए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें