आईपीएल 10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे गेल को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मात्र 25 रन की जरूरत थी, लेकिन गेल 22 रन बनाकर आउट हो गए। गेल के अब 289 टी-20 मैचों से 9997 रन हो गए हैं।
आईपीएल का 10वां संस्करण शुरू होने से पहले गेल को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए मात्र 63 रन की जरूरत थी। अपनी टीम के पहले मैच में गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 32 रन बनाए। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उन्होंने छह रन बनाए। गेल को एक मैच से बाहर रखा गया और शुक्रवार को वे मुंबई के खिलाफ टीम में लौटे, लेकिन 22 रन बनाकर आउट हो गए। (वार्ता)