पुणे। आईपीएल-11 चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम खेले गए आईपीएल के 35वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 127 रन बनाए। 128 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 18 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। बेंगलुरू और चेन्नई मैच की खास बातें...
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की शुरुआत धीमी रही, पॉवर प्ले में 1 विकेट खो कर 47 रन बनाए।
विराट कोहली मात्र 8 रन बनाकर रवींद्र जडे़जा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इस सीजन में विराट कोहली तीसरी बार रवींद्र जडे़जा का शिकार बने।
हरभजन सिंह ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर पार्थिव पटेल का कैच छोडा और अगली ही गेंद पर एबी डिविलियर्स (1 रन) को पवेलियन लौटाया।
पार्थिव पटेल ने इस सीजन के अपने पहले ही मैच में 41 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
रवींद्र जड़ेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर बेंगलुरु के 3 महत्वपुर्ण विकेट चटकाएं।
128 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खास नही रही, चेन्नई ने पॉवर प्ले में 1 विकेट गवा कर 42 रन बनाएं।
आईपीएल-11 के डेब्यू मैच में ध्रुव शोर्या खास कमाल नही कर पाए और मात्र 8 रन बनाकर कॉलीन डी ग्राडहोमी की गेंद पर मनदीप सिंह को कैच दे बैठें।
चेन्नई ने 18 ओवर में ही 128 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया और यह मुकाबला 6 विकेट से जीता।