कोहली ने जीता इस खिलाड़ी का दिल, की रोनाल्डो से तुलना

Webdunia
मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (08:13 IST)
मुंबई। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के समकक्ष बताया। विराट ने असल में मेरे छोटे भाई डेरेन के साथ अंडर-19 क्रिकेट खेला है और मैं हमेशा अपने भाई से कहता था कि उन्‍हें विराट का अनुसरण करना चाहिए।


आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहे ब्रावो ने कहा, विराट के साथ मेरे संबंध अच्छे हैं। विराट ने असल में मेरे छोटे भाई डेरेन के साथ अंडर-19 क्रिकेट खेला है और मैं हमेशा अपने भाई से कहता था कि उन्‍हें विराट का अनुसरण करना चाहिए।

उन्होंने कहा, मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं यहां हूं। उन्होंने कहा, मैंने असल में विराट से आग्रह किया था कि वे मेरे भाई से निजी तौर पर बल्लेबाजी और क्रिकेट को लेकर बात करें। जब मैं विराट को देखता हूं तो मुझे क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो दिखते हैं। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख