इंदौर: 6 मई को किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ जिसमें के एल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पंजाब को मैच 6 विकेट से जितवा दिया। के एल राहुल ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी से प्रीति जिंटा का खुश होना तो लाजमी था पर साथ ही उन्होंने एक और महिला का मन मोह लिया।
पाकिस्तान की खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास को भी राहुल ने अपनी इस पारी से फैन बना लिया। राहुल की पारी देख जैनब अब्बास खुद को प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं सकी। राहुल की मैच विनिंग पारी के बाद पाकिस्तान की खूबसूरत एंकर ने एक प्यारा ट्वीट किया। जैनब अब्बास ने लिखा, "लोकेश राहुल शानदार, गजब की टाइमिंग, देखकर मजा आ गया."।
गौरतलब है कि जैनब अब्बास पाकिस्तानी न्यूज चैनल में स्पोर्ट्स एंकर हैं। आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान में शुरू हुई पाकिस्तान सुपर लीग में भी एंकरिंग करती हैं.। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट के साथ उनकी सेल्फी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। वहीं, रोहित शर्मा के साथ भी उनकी सेल्फी को सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स मिले थे। हाल ही में वे माही की तारीफ करने पर ट्रोल हुई थी।