IPL 2019 : चोट के कारण स्टेन आईपीएल से बाहर, शेष मैचों में नहीं खेल सकेंगे

Webdunia
गुरुवार, 25 अप्रैल 2019 (15:38 IST)
बेंगलुरु। 2 मैच खेलने के बाद कंधे की चोट के शिकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईपीएल से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी गेंदबाज को चोटिल नाथन कूल्टर नाइल की जगह टीम में शामिल किया गया था।
 
आरसीबी के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने एक बयान में कहा कि डेल स्टेन को आराम की सलाह दी गई है और वे आईपीएल के मौजूदा सत्र में आगे नहीं खेल सकेंगे।
 
स्टेन 2 साल बाद आईपीएल में लौटे थे और कोलकाता नाइट राइडर्स तथा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप को देखते हुए स्टेन कोई, जोखिम नहीं लेना चाहेंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख