आईपीएल में आधे दर्जन मैचों के बाद जीत का स्वाद चखने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब लगभग इस सीजन से बाहर होने के कगार पर है। सोमवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया।
ट्विटर पर क्रिकेट फैंस इस हार के लिए कप्तान कोहली से ज्यादा गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा को जिम्मेदार मान रहे हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे। कोहली चाहते थे कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी उन्नीसवां ओवर डालें। लेकिन डगआउट के पास खड़े आशीष नेहरा ने कलाईयां घुमाके कोहली से स्पिन गेंदबाज को मौका देने को कहा।
नेहरा की बात मानते हुए कोहली ने पवन नेगी को गेंद थमाई। लेकिन हार्दिक पांड्या ने पवन नेगी के इस ओवर में ताबड़तोड 22 रन ठोक डाले और मुंबई को उन्नीसवें ओवर में ही जीत गई।
फैंस का कहना है कि कोहली को नेहरा की बात नहीं माननी चाहिए थी। उनको एक तेज गेंदबाज से उन्नीसवां ओवर कराना चाहिए था। भले ही नेगी घूमती हुई पिच पर अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे पर हार्दिक और पोलार्ड के सामने उन्हें लाना बेवकूफी थी। पढ़े कुछ ट्वीट्स