हैदराबाद। ओपनर डेविड वॉर्नर के 69, जॉनी बेयरस्टो के 45 और विजय शंकर के 34 रन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 12 में राजस्थान रॉयल्स पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान के संजू सैमसन का आईपीएल में पहला नाबाद शतक (102) भी उसे जीत नहीं दिला सका। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्स..
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया
जोफ़्रा आर्चर की अंतिम 2 गेंदो में राशिद खान ने चौका और छक्का लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से जीत दिलाई हैदराबाद को जीत के लिए 8 गेंद पर 9 रनों की आवश्यकता
हैदराबाद को जीत के लिए 9 गेंद पर 10 रनों की आवश्यकता
हैदराबाद को जीत के लिए 10 गेंद पर 11 रनों की आवश्यकता हैदराबाद को जीत के लिए 11 गेंद पर 12 रनों की आवश्यकता हैदराबाद को जीत के लिए 12 गेंद पर 12 रनों की आवश्यकता
हैदराबाद को जीत के लिए 13 गेंद पर 14 रनों की आवश्यकता हैदराबाद को जीत के लिए 14 गेंद पर 15 रनों की आवश्यकता हैदराबाद को जीत के लिए 15 गेंद पर 18 रनों की आवश्यकता
हैदराबाद को जीत के लिए 16 गेंद पर 19 रनों की आवश्यकता हैदराबाद को जीत के लिए 17 गेंद पर 19 रनों की आवश्यकता हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंद पर 20 रनों की आवश्यकता
हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा, मनीष पांडे
श्रेयस गोपाल ने मनीष पांडे (1) को LBW आउट किया
15.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 167/5
हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, विजय शंकर
श्रेयस गोपाल ने विजय शंकर (35) को प्रशांत चोपड़ा के हाथों कैच आउट कराया
15.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 167/4
हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, केन विलियमसन
जयदेव उनादकट ने केन विलियमसन (14) को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराया
14.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 164/3
13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 136/2
केन विलियमसन 9 और विजय शंकर 11 पर नाबाद
हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो
श्रेयस गोपाल ने जॉनी बेयरस्टो (45) को धवल कुलकर्णी के हाथों कैच आउट कराया
10.6 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 117/2
हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, डेविड वॉर्नर आउट
बैन स्टोक्स ने डेविड वॉर्नर (69) को धवल कुलकर्णी के हाथों कैच आउट कराया
9.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 110/1
8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 92/0
डेविड वॉर्नर 66 और जॉनी बेयरस्टो 25 पर नाबाद
6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 69/0
डेविड वॉर्नर 52 और जॉनी बेयरस्टो 16 पर नाबाद आईपीएल 2019 में डेविड वॉर्नर का दूसरा अर्द्धशतक
4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 37/0
डेविड वॉर्नर 32 और जॉनी बेयरस्टो 4 पर नाबाद
2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 25/0
डेविड वॉर्नर 23 और जॉनी बेयरस्टो 1 पर नाबाद
20 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 198/2
संजू सैमसन 102 और बैन स्टोक्स 16 पर नाबाद
आईपीएल 2019 में संजू सैमसन ने अपना पहला शतक जड़ा
18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 164/2
संजू सैमसन 85 और बैन स्टोक्स 1 पर नाबाद
राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, अजिंक्य रहाणे आउट
शाहबाज नदीम ने राहणे (70) को मनिष पांडे के हाथों कैच आउट कराया
15.5 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 134/2
15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 122/1
अजिंक्य रहाणे 63 और संजू सैमसन 51 पर नाबाद
अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन के बीच 66 गेंद में 101 रनों की सझेदारी हुई
अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में अपना 27वां अर्द्धशतक लगाया
13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 105/1
अजिंक्य रहाणे 51 और संजू सैमसन 46 पर नाबाद
11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 88/1
अजिंक्य रहाणे 41 और संजू सैमसन 39 पर नाबाद
9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 61/1
अजिंक्य रहाणे 24 और संजू सैमसन 31 पर नाबाद
7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 45/1
अजिंक्य रहाणे 22 और संजू सैमसन 17 पर नाबाद
5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 31/1
अजिंक्य रहाणे 18 और संजू सैमसन 7 पर नाबाद
राजस्थान का पहला विकेट गिरा, जोस बटलर आउट
राशिद खान ने बटलर (5) को बोल्ड कर दिया
3.2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 15/1
2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 8/0
अजिंक्य रहाणे 8 और जोस बटलर 0 पर नाबाद
आज मैच सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार के लिए बेहद खास है
भुवनेश्वर यदि 4 विकेट ले लेते हैं तो उनके आईपीएल में 100 विकेट हो जाएंगे
दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हारीं हैं, लिहाजा उनके सम्मान की लड़ाई है
कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को ईडन गार्डन में हराया था
जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान को शिकस्त दी थी
हैदराबाद और राजस्थान के बीच अब तक कुल 9 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं
हैदराबाद ने 5 मुकाबले जीते हैं जबकि 4 मुकाबलों में राजस्थान ने बाजी मारी है
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, युसूफ पठान, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स की टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, कृष्णाप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकत और धवल कुलकर्णी।