अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के 55वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग की कोचिंग में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपना मैच 6 विकेट से जीतकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया हो, लेकिन वह आईपीएल में अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करने में सफल रही। दिल्ली कैपिटल्स/डेयरडेविल्स की टीम अंक तालिका में 1 से 10 स्थान पर रहने वाली पहली टीम बन गई है।
सोमवार को दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 6 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 154 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। दिल्ली की जीत के नायक रहे अजिंक्य रहाणे (60 रन) और शिखर धवन (54 रन)।
— Delhi Capitals (Tweeting from) (@DelhiCapitals) November 2, 2020
बेंगलुरु पर शानदार जीत ने दिल्ली को प्लेऑफ में तो पहुंचाया साथ ही साथ आईपीएल 2020 में मुंबई के बाद दूसरी पोजिशन पर पहुंचा दिया। आईपीएल के कुल 13 संस्करणों में दिल्ली कैपिटल्स या दिल्ली डेयरडेविल्स (पूर्व नाम) नंबर 1 से 10 नंबर तक रहने वाली एकमात्र टीम है। आइये आप भी जानिए दिल वालों की दिल्ली का अनोखा रिकॉर्ड...
1 : 2009, 2012 के आईपील में अंक तालिका में नंबर 1 की पोजिशन
2 : 2020 के आईपील में अंक तालिका में नंबर 2 की पोजिशन
3 : 2019 के आईपील में अंक तालिका में नंबर 3 की पोजिशन
4 : 2008 के आईपील में अंक तालिका में नंबर 4 की पोजिशन
5 : 2010 के आईपील में अंक तालिका में नंबर 5 की पोजिशन
6 : 2016, 2017 के आईपील में अंक तालिका में नंबर 6 की पोजिशन
7 : 2015 के आईपील में अंक तालिका में नंबर 7 की पोजिशन
8 : 2014, 2018 के आईपील में अंक तालिका में नंबर 8 की पोजिशन
9 : 2013 के आईपील में अंक तालिका में नंबर 9 की पोजिशन
10 : 2011 के आईपील में अंक तालिका में नंबर 10 की पोजिशन
विराट कोहली नहीं ले पाए बदला : इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली बदला लेने के लिए बेताब थे क्योंकि इसी आईपीएल में उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 59 रनों से हार गई थी। दुर्भाग्य से विराट बदला लेने से चूक गए। हालांकि अंतिम क्षणों में यह मैच काफी रोमांचक हो गया था। दिल्ली को जीत के लिए 23 गेंदों पर 23, 17 गेंदों पर 17 और 12 गेंदों पर 15 रनों की दरकार थी। दिल्ली ने 1 ओवर पहले ही मैच 6 विकेट से जीत लिया।
आईपीएल में RCB का पलड़ा भारी : RCB और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आइपीएल के इतिहास में अब 25 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 14 मैच RCB ने जीते हैं, जबकि 10 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम विजयी रही है। एक मैच बेनतीजा रहा है। पिछले 6 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लगातार 4 मैच जीते हैं, जबकि 2018 के दोनों मैच RCB ने जीते थे।