दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग (Priyam Garg) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मुकाबले में अपना पहला अर्धशतक जमाने के बाद कहा कि जब उनके साथी अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे तो उन्हें जरा भी दबाव महसूस नहीं हुआ, क्योंकि वे एक-दूसरे को बखूबी जानते थे।
हैदराबाद के शीर्ष खिलाड़ी डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन और मनीष पांडे चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ नहीं चल सके तब इस युवा खिलाड़ी ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जमाया।
गर्ग ने आईपीएल वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं था क्योंकि हम एक-दूसरे के मजबूत पक्षों को जानते थे। हमने एक-दूसरे की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जमाकर अच्छा महसूस हुआ।(भाषा)