'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा कि पिछला डेढ़ साल मेरे लिए काफी कठिन रहा। पहले मैंने अपने पिता को खोया और 3-4 महीने पहले मां को। वे मेरी सबसे बड़ी प्रशंसक थीं। यह पुरस्कार उन दोनों के नाम। जब भी मुझे कोई पुरस्कार मिलता तो वे सारी रात मुझसे बात करती थीं। उन्होंने कहा कि उन पर अच्छे प्रदर्शन का कोई दबाव नहीं था।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पिच का अनुमान हमसे बेहतर लगाया और अच्छा प्रदर्शन किया। हमें लगा था कि ओस की भूमिका अहम होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं, हालांकि इसका बहाना नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि हम मैदान के आकार का फायदा उठाकर तेजी से रन नहीं बना सके। अगली बार यहां ऐसी गलती नहीं करेंगे। (भाषा)