शेन वॉटसन ने वीडियो जारी करके क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का किया ऐलान

Webdunia
मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (18:24 IST)
ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। 39 वर्षीय वॉटसन ने मंगलवार को संन्यास (Retirement) के निर्णय की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक वीडियो जारी किया।
 
वॉटसन ने ट्वीट कर बताया, 'इस शानदार अध्याय को समाप्त करना काफी मुश्किल भरा है लेकिन मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं। मैं वास्तव में आभारी हूं कि मैंने यह अद्भुत सपना जिया। अब अगली रोमांचक यात्रा की तैयारी है।'
ALSO READ: पीली जर्सी में नहीं नजर आएंगे शेन वॉटसन, CSK के ड्रेसिंग रूम में किया संन्यास का ऐलान
वर्ष 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। इससे पहले सोमवार को शेन वॉटसन ने आईपीएल को अलविदा कह दिया था। उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस बार आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी और तालिका में सातवें स्थान पर रही। आईपीएल के मौजूदा सत्र में 11 मैचों में 299 रन बनाए थे।
<

"I'm just so grateful, the last three years have been one of the highlights of my career." Watto's farewell message to the super fans. #ThankYouWattoMan@ShaneRWatson33#WhistlePodu#Yellovepic.twitter.com/NYppMFbOJM

— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 3, 2020 >
वॉटसन ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स और 2018 में चेन्नई के साथ खिताब जीता। वह 2008 और 2013 में दो बार 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे। वॉटसन ने आईपीएल में 3 टीमों की तरफ से कुल 145 मैच खेले और 137.91 के स्ट्राइक रेट से 3874 रन बनाए। 
 
उन्होंने आईपीएल में 4 शतक बनाए और एक हैट्रिक सहित कुल 92 विकेट लिए। वह राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान भी रह चुके हैं।