दिल्ली कैपिटल्स के 'गेम चेंजर' एनरिच नोर्त्जे को छोटी-छोटी चीजों ने बनाया बड़ा गेंदबाज

Webdunia
मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (17:54 IST)
अबु धाबी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल (IPL 2020) के अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की जीत में निर्णायक भूमिका निभाने वाले 'मैन ऑफ द मैच' तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे (Anrich Nortje) ने कहा कि कई बार छोटी-छोटी चीजें भी आपको बेहतर बनाने में मदद करती हैं। वे इस मैच के गेम चेंजर थे, जिनके कारण दिल्ली आईपीएल की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच पाया।
 
दिल्ली ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तेज गेंदबाजों एनरिच नोर्त्जे ने 4 ओवर में 33 रन पर 3 विकेट हासिल करके टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 26 साल के नोर्त्जे ने सिर्फ 13 आईपीएल मैच खेले हैं और 19 विकेट हासिल किए हैं। 33 रन देकर 3 विकेट लेना, उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 
 
एनरिच नोर्त्जे ने कहा, मैंने कई बार कहा है कि यह केवल बेसिक ठीक रखने का मामला है और किसी एक खिलाड़ी के विशेष प्रदर्शन करने जैसा नहीं। इस मैच में छोटी-छोटी चीजें आपको बेहतर बनाने में मदद करती हैं और मुझे लगता है कि उन छोटी चीजों को एक बार जब आप सही कर लेते हैं, तो आप अपनी लय हासिल कर लेते हैं। हम उन्हें बाउंड्री तक हिट करने और प्रत्येक बल्लेबाज के खिलाफ अपनी योजनाओं को अमल में लाने का प्रयास कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा, हमारी पारी के अंत में थोड़ी-सी ओस थी और हमने कोशिश की हमारे प्रयास के बारे में सामने वाली टीम को अंदाजा लगाना मुश्किल हो। थोड़ी अतिरिक्त गति होने से हमेशा मदद मिलती है। प्लेऑफ के लिए सभी तैयार हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख