डेविड वॉर्नर ने जीता टॉस : इससे पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वॉर्नर ने कहा कि हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि यहां पर बाद में ओस होगी और तब गेंदबाजी करना कठिन होगा जबकि बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि हमारी टीम बेहद संतुलित है।
David Warner: File photo
आईपीएल में सनराइसर्ज हैदराबाद का सुनहरा अतीत है। वॉर्नर जो तीन बार आईपीएल में अपने सिर को ऑरेंज कैप से सजा चुके हैं, उनके नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ही हराकर चैम्पियन बनी थी।
दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास विराट कोहली के अलावा एबी डी'विलियर्स, एरोन फिंच की मौजूदगी टीम को और मजबूत बनाती है। बेंगलुरु ने इस मैच में युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : एरोन फिंच, देवदत्त पड्डीकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी'विलियर्स, जोश फिलिप, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन औऱ युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, मिचेल मार्श, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन।