आज ही सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियन्स के दोनों युवा खिलाड़ियों की आलोचना की थी और आज ही उनमें से एक ने अपना फॉर्म वापस पा लिया। सूर्यकुमार यादव ने तो फॉर्म में वापसी का बेहतरीन मौका गंवा दिया लेकिन इशान किशन ने आज धुंआधार अर्धशतक जड़ा।
राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 91 रनों के लक्ष्य को मुंबई को जल्दी से जल्दी पाना था क्योंकि नेट रन रेट प्लेऑफ की चौथी टीम का निर्णय ले सकती है। यह काम इशान किशन ने मुंबई के लिए किया। किशन ने नाबाद 25 गेंदो में 50 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
विराट भाई, पोलार्ड से बात करके आत्मविश्वास लौटा : इशान
शारजाह: खराब फॉर्म को अलविदा कहकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के अहम मैच में 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाकर मुंबई इंडियंस की जीत के सूत्रधारों में रहे बल्लेबाज इशान किशन ने कहा कि विराट कोहली और कीरोन पोलार्ड से बात करके उनका खोया आत्मविश्वास लौटा।