ट्रोलिंग को बदला तारीफ में, सिर्फ फिनिशर नहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी मनवाया अपना लोहा

Webdunia
सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (14:58 IST)
एमएस धोनी की अगुआई में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स  ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स  पर 4 विकेट से जीत हासिल करके आईपीएल 2021के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

धोनी ने फिर फिनिशिर की भूमिका निभाई और अंत में 6 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों सहत नाबाद 18 रन बनाकर 2 गेंद पहले ही जीत दिला दी उनसे पहले ऋतुराज गायकवाड़ (70) और रॉबिन उथप्पा (63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर दूसरे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी निभायी थी।

लेकिन प्लेऑफ में रैना का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। यह नहीं अब तक चेन्नई के लिए सभी प्लेऑफ में रैना ने धोनी से भी ज्यादा रन बनाए थे। 155 की स्ट्राइक रेट से रैना ने इन 10 मैचों में 714 रन बनाए थे। इसमें 7 अर्धशतक शामिल थे। इन पारियों में रैना ने कुल 40 छक्के और 51 चौके जमाए थे।

टी-20 विश्वकप में धोनी की कप्तानी में खेले रॉबिन उथप्पा ने 14 साल बाद भी अपने कप्तान का सिर झुकने नहीं दिया। अगर कल रॉबिन उथप्पा फेल हो जाते तो सबसे ज्यादा आलोचना धोनी की होती जिन्होंने अनुभवी रैना को छोड़ उथप्पा को टीम में शामिल किया।

मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने फॉर्म में चल रहे फाफ डू प्लेसिस को पहले ओवर की चौथी गेंद पर गंवाया था। एनरिक नोर्त्जे ने डू प्लेसिस को बोल्ड किया। डू प्लेसिस ने मात्र एक रन बनाया। गायकवाड और उथप्पा ने दूसरे विकेट के लिए 110 रन की जबरदस्त साझेदारी की। सुरेश रैना की जगह एकादश में शामिल किये गए उथप्पा ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी। 

अंत में उनको श्रेयस अय्यर ने बॉउंड्री पर बेहतरीन कैच से आउट किया। टॉम करेन की गेंद पर अय्यर ने बॉउंड्री पर कैच पकड़ लिया लेकिन वह बॉउंड्री से बाहर जा रहे थे। अय्यर ने बॉउंड्री से बाहर जाने से पहले गेंद को अंदर उछाल दिया और बॉउंड्री से बाहर जाकर और फिर अंदर आकर आसानी से कैच पकड़ लिया।
अगला लेख