लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को कप्तान डेविड वार्नर और उनके ओपनिंग जोड़ीदार जानी बेयरस्टो ने 67 रन की अच्छी शुरुआत दी। क्रुणाल पांड्या की गेंद पर बेयरस्टो हिट विकेट आउट हुए। बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से शानदार 43 रन बनाये। मनीष पांडेय दो रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार बने। टीम का स्कोर 90 रन पहुंचा था कि कप्तान वार्नर को हार्दिक पांड्या ने अपने सीधे थ्रो पर रन आउट कर दिया। वार्नर ने 34 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 36 रन बनाये। विराट सिंह 12 गेंदों में 11 और अभिषेक शर्मा दो रन बनाकर आउट हो गए।Kieron Pollard gets the Man of the Match award for his knock of 35* as #MumbaiIndians win by 13 runs against #SRH.#VIVOIPL pic.twitter.com/dlyyog6PIs
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2021
That's that from Match 9 of #VIVOIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2021
Stupendous bowling performance from @mipaltan as they bowl out #SRH for 137 and win by 13 runs.
Scorecard - https://t.co/9qUSq70YpW #MIvSRH pic.twitter.com/4NOFJqVUqA