मुंबई के सामने राजस्थान 90 रनों पर सिमटी, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Webdunia
मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (21:15 IST)
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों एविन लुईस और यशस्वी जैसवाल ने शारजाह की धीमी पिच पर विस्फोटक शुरुआत की। दोनों ने दूसरे ओवर में जयंत यादव को आड़े हाथों लिया और दो चौकों, एक छक्के और एक सिंगल के सहारे 15 रन बनाए। दो ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन के बाद दोनों ने पारी को और तेज करने की कोशिश की ही थी कि चौथे ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी जैसवाल कुल्टरनाइल का शिकार बने।

27 के स्कोर पर यशस्वी के रूप में राजस्थान का पहला विकेट गिरा। लुईस भी ज्यादा देकर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। बुमराह ने उन्हें अपना शिकार बनाया। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर 41 के स्कोर पर बुमराह ने उन्हें पगबाधा आउट किया और फिर कप्तान संजू सैमसन आते ही आउट हो गए। जेम्स नीशम ने उनका विकेट लिया। इसके बाद राजस्थान के विकेटों की झड़ी लग गई।

कुल्टरनाइल, नीशम और बुमराह ने राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। तीनों गेंदबाजों ने केवल किफायती गेंदबाजी की, बल्कि लगातार विकेट भी चटकाए। कुल्टरनाइल ने चार ओवर में 14 रन देकर चार, नीशम ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन और बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख