कई शहरों में युवा बुजुर्गों को Digital क्रांति में भागीदार बनाने के लिए भी आगे आ रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) November 24, 2024
भोपाल के महेश ने अपने मोहल्ले के कई बुजुर्गों को Mobile के माध्यम से Payment करना सिखाया है। इन बुजुर्गों के पास smart phone तो था, लेकिन, उसका सही उपयोग बताने वाला कोई नहीं था।… pic.twitter.com/apzhZyJMQ2
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं चेन्नई का एक उदाहरण आपसे शेयर करना चाहता हूं। यहां बच्चों के लिए एक ऐसी लाइब्रेरी तैयार की गई है, जो क्रियेटिविटी और लर्निंग का हब बन चुकी है। इसे प्रकृत अरिवगम के नाम से जाना जाता है। इस लाइब्रेरी का आइडिया टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़े श्रीराम गोपालन की देन हैं।मैं चेन्नई का एक उदाहरण आपसे share करना चाहता हूं। यहां बच्चों के लिए एक ऐसी library तैयार की गई है, जो creativity और learning का Hub बन चुकी है।
— BJP (@BJP4India) November 24, 2024
बिहार में गोपालगंज के 'Prayog Library' की चर्चा तो आसपास के कई शहरों में होने लगी है।#MannKiBaat pic.twitter.com/GtLS0RbnMZ