हैदराबाद ने टॉस जीता और पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया

शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (18:55 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना फॉर्म तलाश रही हैं। पंजाब किंग्स की स्थिती तो खराब है ही लेकिन हैदराबाद की स्थिती काफी दयनीय है।

पिछला मैच हारने के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद ने कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं जीता हुआ मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स के टीम सिलेक्शन की खासी आलोचना हुई थी। इस कारण आज टीम में 3 बदलाव हैं।

फैबियन एलेन की जगह क्रिस गेल, पोरेल की जगह रवि विश्नोई और आदिल रशीद की जगह नैथन इलिस को मौका दिया गया है। इलिस आज पंजाब किंग्स की ओर से अपना पहला मैच खेलेंगे।

Toss Update from Sharjah! @SunRisers have elected to bowl against @PunjabKingsIPL. #VIVOIPL #SRHvPBKS

Follow the match  https://t.co/B6ITrxUyyF pic.twitter.com/Wt5B3W5yoF

— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद पंजाब किंग्स पर काफी भारी है और यह उनके लिए आज प्रेरणा का काम कर सकता है। हैदराबाद ने पंजाब से 12 बार मैच जीता है जबकि पंजाब सिर्फ 5 बार मैच जीतने में सफल हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद:
केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।

पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी