IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (18:55 IST)
मुंबई के वानखेड़े मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच से दो बदलाव किए हैं। मनन वोहरा और श्रेयस गोपाल को ड्रॉप करके यशस्वी जायसवाल और जयदेव उनादकट को खिलाया गया है। वही कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 1 बदलाव किया है नगरकोटी की जगह एस मावी को टीम में जगह दी गई है।

कोलकाता और राजस्थान की दोनों ही टीमें अपने 3 -3 मैच हार चुकी हैं। यहां पर एक और हार किसी भी टीम को टूर्नामेंट से बाहर की ओर ले जाएगी। दोनों ही टीमों बहुत समानताए हैं। 
 
दोनों के कप्तान इयॉन मॉर्गन और संजू सैमसन आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। वहीं मध्यक्रम दोनों ही टीमों के लिए समस्या बना हुआ है। गेंदबाजी में भी कभी कभार ही टीम के गेंदबाजों ने प्रभावित किया है। वहीं दोनों ही टीमें अच्छी शुरुआत के लिए तरसती नजर आती हैं। 
दो कमजोर टीमों के इस मैच में कौन सी टीम ज्यादा बेकार खेलेगी इससे भी मैच का फैसला हो सकता है।
दोनों ही टीमों के अब तक 22 मैच हुए हैं जिसमें से 10 राजस्थान रॉयल्स जीतने में कामयाब हुआ है और 12 कोलकाता नाइट राइडर्स। आज देखना होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।

टीमें इस प्रकार हैं :
 
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।
 
कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शिवम मावी, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी