चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जारी मैच में जिस बल्लेबाज को जीवनदान मिला वह एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा।
पहले फैफ डु प्लेसिस की स्टंपिंग दिनेश कार्तिक ने 2 रनों पर छोड़ी और उन्होंने 86 रन बनाए। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने 0 रनों पर वैंकटेश अय्यर का कैच टपकाया तो उन्होंने तेजी से 32 गेंदो में 50 रन जड़े।
लेकिन सबसे अनोखा जीवनदान तो शुभमन गिल को मिला। रविंद्र जड़ेजा की गेंद को गिल हवा में खेल चुके थे जिसे अंबाती रायडू ने कैच कर लिया। चेन्नई की टीम को लगा उन्हें पहला विकेट मिला। लेकिन अंपायर ने गिल को रोका।