IPL 2021 का दूसरा भाग शुरु होने से पहले जानिए टीमों की क्या है स्थिती

Webdunia
बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (22:37 IST)
करीब 5 महीने पहले की बात है देश में कोरोना तो टीवी पर आईपीएल चल रहा था। लेकिन वायरस ने आईपीएल को भी नहीं बक्शा और लगातार खिलाड़ी और सहायक स्टाफ कोरोना की चपेट में आते चले गए।

कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती,संदीप वॉरियर के बाद हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा कोरोना के चपेट में आए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच स्थगित हुआ इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और और राजस्थान रॉयल्स  के बीच का मैच स्थगित हुआ। अंतत पूरा आईपीएल की स्थगित हो गया।

आईपीएल अब भारत में ना होकर फिर से 2020 की तरह ही संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है। लगभग आधे रास्ते तक आईपीएल को कोरोना ने घेर लिया था और अब बचे 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे।

आईपीएल 2021 का अंतिम मैच दिल्ली कैपिट्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ था। इस बीच क्रिकेट फैंस यह भूल चुके हैं कि कौन सी टीम अंकतालिका में सबसे ऊपर है और कौन सी टीम सबसे नीचे हैं। एक बार नजर डाल लेते हैं कि किस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे ज्यादा संभावना है।

दिल्ली कैपिटल्स- साल 2020 की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका की शीर्ष पर बनी हुई है। अभी तक खेले गए कुल 8में से 6 मैच टीम जीती है और पिछले 5 मैचों में टीम सिर्फ 1 मैच ही हारी है।

चेन्नई सुपर किंग्स- दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर बनी हुई है। अभी तक 7 मैचों में से 5 मैच टीम जीत चुकी है और सिर्फ 2 मैच हारी है। दिल्ली की तरह ही चेन्नई भी पिछले 5 मैचों में से सिर्फ 1 मैच हारी है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- इस सीजन में शुरुआत से ही बैंगलोर ने प्रभावित किया और कुछ समय तक नंबर 1 पर रही। चेन्नई सुपर किंग्स की ही तरह अभी तक 7 मैचों में से 5 मैच टीम जीत चुकी है और सिर्फ 2 मैच हारी है। यह 2 मैच में भी बैंगलोर ने आखिरी 3 मैचों में हारी है।

मुंबई इंडियन्स- गत विजेता मुंबई इंडियन्स भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। कुल 7 मैचों में से 4 मैच रोहित शर्मा की टीम जीत चुकी है। पिछले 5 मुकाबलों में टीम ने 2 मैच गंवाए है। यूएई में टीम एक बार आईपीएल जीत चुकी है तो इस बार टीम को आत्मविश्वास होगा।

राजस्थान रॉयल्स- अपने मुख्य खिलाड़ियों के बिना खेलती आ रही राजस्थान रॉयल्स अभी तक 7 में से 3 मैच जीत चुकी है। उसमें से 2 मैच पिछले 3 मुकाबलों में जीते हैं। राजस्थान के लिए राह काफी कठिन नजर आ रही है।

पंजाब किंग्स- प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के हालात भी खासे अच्छे नहीं दिख रहे। टीम ने शुरुआत में जरुर प्रभावित किया था लेकिन अब 8 मैचों में से टीम 5 मैच हार चुकी है। कप्तान केएल राहुल के लिए दूसरे भाग में बड़ी चनौती सामने आने वाली है।

कोलकाता नाइट राइडर्स- वहीं शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के भी हाल बुरे है। टीम कुछ जीते जिताए मुकाबले हार चुकी है। 7 मैचों में से सिर्फ 2 में ही टीम को जीत मिली है। पिछले 5 मैचों में टीम सिर्फ 1 मैच जीत सकी है। कप्तान इयॉन मॉर्गन का लचर फॉर्म दूसरे भाग से पहले और बड़ा चिंता का विषय है।

सनराइजर्स हैदराबाद- यह सीजन अगर किसी टीम के लिए बुरे सपने जैसा रहा है तो वह  सनराइजर्स हैदराबाद है। टीम को पहली जीत अपने पांचवे मैच में मिली। टीम लगातार 4 मैच हारी। जीत मिलने के बाद लगा कि टीम कुछ सुधार करेगी लेकिन फिर लगातार 3 मैच हार बैठी। कुल 7 मैचों में से सिर्फ 1 में हैदराबाद को जीत मिली। इस प्रदर्शन के कारण डेविड वार्नर के हाथों से कप्तानी लेकर केन विलियम्सन को दी गई है। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख