बैंगलोर के लिए 200वां मैच खेलने उतरेंगे विराट, फैंस से लेकर साथी खिलाड़ियों ने दी बधाई (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (18:41 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 200वां मैच खेलेंगे। आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले वह पांचवे खिलाड़ी होंगे।

विराट कोहली से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी, बल्लेबाज सुरेश रैना, कोलकाता नाइट राइडर्स  के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 200 आईपीएल मैच खेल चुके हैं।

खास बात यह है कि यह 200 मैच विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेले हैं। इस कारण फैंस से लेकर साथी खिलाड़ी भी विराट की इस उपलब्धि पर उत्साहित हैं।

विकेटकीपर एबी डीविलियर्स, , मोहम्मद सिराज, शंकर बासू, ग्लेन मैक्सवेल,  कोच संजय बांगर, स्पिनर युजवेंद्र चहल और सहायक स्टाफ ने उनकी एकाग्रता की तारीफ की और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाईयां प्रेशित की।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख